जगदलपुर । बस्तर जिले के तोकापाल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मोरठपाल स्कूल के तीन शिक्षक निरीक्षण के दाैरान अनुपस्थित थे, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने मोरठपाल के प्राचार्य को पत्र लिखकर तीनाें शिक्षकाें के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के पत्र क्रमांक 222 दिनांक 9-4-2025 के अनुसार सहायक जिला परियोजना अधिकारी द्वारा औचक शाला निरीक्षण के दौरान शा.उ.मा.वि. मोरठपाल, विकासखण्ड तोकापाल, जिला बस्तर में पदस्थ व्याख्याताओं कल्पना दुधि, अर्थशास्त्र / प्रेमलाल सिंह ठाकुर, संस्कृत एवं सुचित्रा उत्पल, जीव विज्ञान के द्वारा शाला निर्धारित अवधि में अनुपस्थित पाये गये, जो कि कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। अतः इस प्रकार के लापरवाही को देखते हुए उक्त व्याख्याताओं का एक दिवस का वेतन काटते हुए इस कार्यालय को सूचित करें।
You may also like
सुधीर अत्तावर की फिल्म 'कोरगज्जा' पर बोले गोपी सुंदर- 'मुझे मिली संगीत की नई शैली'
घर पर रखना पड़ेगा कुछ चीजों का ध्यान, वरना कभी नहीं आएगी लक्ष्मी
104 साल की बुजुर्ग महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए किस गुनाह की मिली सजा
उदयपुर में भाजपा नेता सतीश पूनिया ने निभाई मायरे की रस्म, गीत गाकर वर-वधू को दिया आशीर्वाद
IPL 2025: MI vs SRH मैच के बाद Points Table में हुई हलचल? खतरे में 3 टीमें