इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में खरगोन जिले के भीकनगांव विकासखण्ड के ग्राम बमनाला में आज शनिवार को संभाग स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में इंदौर के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहकर आमजनों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करेंगे।
खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि की जांचें जाएंगी। शिविर में जाँच के बाद चिन्हित मरीजों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी। शिविर में शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।
You may also like
इंसानियत को कभी नहीं भूलना शाहरुख की सबसे बेहतरीन बात : बॉबी देओल
ओडिशा के स्कूलों में भगवद गीता पाठ पढ़ाना सही : दिनेश शर्मा
नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए राहुल गांधी: रामदास आठवले
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : फैंस को उम्मीद, एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाएगी टीम इंडिया
इस गांव में हनुमान जी का नाम लेना और मारुति कार लाना है वर्जित, लोग करते हैं 'निंबा दैत्य' की पूजाइस