
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन में घर से गायब हुई तीन नाबालिग बालिका व एक बालक को सकुशल व सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 5 सितम्बर को फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना घर से कहीं चली गई है, शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 6 सितम्बर को फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितंबर की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति दो बालिकाओं को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उधर नाबालिग बालक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में तीनों नाबालिग बालिकाओं और बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, गोविंद मीना, जगदीश गोयल, पूजा राठौर, प्रआर.उमेश शर्मा, शैलेंन्द्र बैस, भोपाल वर्मा, आर.मनीष, धीरेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
प्रोटीन और कैल्शियम` की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
2 मिनट में` कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
पत्नी या गर्लफ्रेंड…` किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
कॉलेस्ट्रोल से परेशान` हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी
26 लाख` कमाकर भी` घर नहीं चलता… जब एक शख्स ने बताई अपनी सैलरी का सच, तो लोग रह गए हैरान