
रीवा। युवा संगम कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के रीवा में टीआरएस कॉलेज में आज (बुधवार को) सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 16 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 8500 रुपये से 35 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
उप संचालक दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में भारत फ्यूचर माइंड्स इनोवेशन प्रा. लि. गाजियाबाद, सुजलॉन एनर्जी लि. अनन्तपुर आंध्रप्रदेश, अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़, धूत ट्रांसमिशन औरांगाबाद, आमधनी प्रा. लि. एमआरएस टायर्स गुजरात, मिग्मा पैकट्रॉन प्रा. लि. इंदौर, ट्रायडेन्ट कंपनी बुधनी, सीहोर, प्रभा बायोप्लांटस प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा पुणे महाराष्ट्र, पेरेग्रीन गार्डिंग प्रा.लि. भरूच गुजरात, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल, श्री फूड प्रोड्क्स उद्योग विहार चोरहटा रीवा तथा बजाज अलियाज प्रा. लि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
You may also like
दिल्ली में शेख हसीना की पार्टी ने खोला ऑफिस... यूनुस के आरोपों पर भारत ने जमकर सुनाया
इंतजार खत्म! कोलकाता में घंटों का सफर मिनटों में होगा, PM मोदी 22 अगस्त को बदल देंगे पूरा ट्रैफिक, जानें
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों केˈ होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
Bijapur News: माओवादी संगठन के पांच एक्टिव मेंबर गिरफ्तार, 6 लाख था इनाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
क्या सनी और बॉबी देओल फिर से एक साथ आएंगे? जानें 'अपने-2' के बारे में!