
पटना । बिहार अपने खेलाें के स्तर काे लगातार बढ़ा में लगा है। इसके तहत अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आयोजन की घोषणा की है। यह टी-20 फॉर्मेट का भव्य टूर्नामेंट 1 जून से 25 जून 2025 तक पटना के ऊर्जा ग्राउंड में खेला जाएगा,जिसमें छह टीमें भाग लेंगी।
इसके लिए बीसीए ने फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने के इच्छुक व्यक्तियों और कंपनियों से रुचि पत्र (ईओआई) मांगे हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 7 मई निर्धारित की गई है। शाम 5 बजे तक इच्छुक आवेदक अपना प्रस्ताव ईमेल के माध्यम से info.bpl@biharcricketassociation.com पर भेज सकते हैं।
क्या है एक टीम की कीमत
इस टूर्नामेंट में टीमों की न्यूनतम बोली राशि 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तय की गई है। जो इसे बिहार की अब तक की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बनाता है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 50 लाख रुपये की ब्याज मुक्त सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी, जो टूर्नामेंट के समापन के बाद वापस की जाएगी।
बीपीएल में सभी छह टीमें बिहार के प्रमुख शहरों के नाम पर होंगी। इन नामों को बीपीएल की गवर्निंग काउंसिल अंतिम मंजूरी देगी। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण जिओ सिनेमा पर किया जाएगा।
बीपीएल इससे पहले 2021 में बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) का आयोजन कर चुकी है, जिसे 29 देशों में 60 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा था। इस बार बीपीएल के नाम और नए फॉर्मेट के साथ इसे और भव्य बनाने की तैयारी है। जाे बिहार के लिए गर्व की बात है।
You may also like
मजबूत हड्डियों के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें, वरना समय से पहले...
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता- सेवा प्रदाताओं और निर्यातकों को दिलाएगा बड़ा लाभ
शिक्षकों का निलंबन गलत : सत्ती, बोले नौकरी देना तो दूर जो हैं उन्हें भी निकाल रही कांग्रेस
कैंसर डायग्नोस्टिक वैन से टीएमसी ने 689 लोगों की कैंसर की जांच कराई
लेपर्ड ने किया वेटरनरी डॉक्टर पर हमला, 12 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल