जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए शम्भूपुरा जिला चितौडगढ़ गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में दो आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा 95 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा अपने दलाल दिनेश वैष्णव के माध्यम से सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को लेना तय हुआ। एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा एसीबी की कार्रवाई की भनक मिलते ही फरार हो गया। जिसकी एसीबी की तलाश कर रही है।
You may also like
दिल्ली में सजी राजस्थान की शाही रसोई, चखें 'हरी मिर्च का मास' और 'सफेद कटहल' जैसे खास व्यंजन
Rajasthan Sizzles Under Heatwave: Barmer and Jaisalmer Cross 45°C as Mercury Soars Across State
इस तरह बनाएंगे मसाला डोसा और सांभर तो जबरदस्त स्वाद चढ़ जाएगा जुबान पर
ATM in Train: भारतीय रेलवे ने रच दिया इतिहास, चलती ट्रेन में एटीएम से यात्री निकाल सकेंगे पैसा, सफल रहा परीक्षण
कहीं ये तो नहीं, पृथ्वी-ब्रह्मांड के अंत की शुरुआत, यहां पढ़ें वैज्ञानिकों की नई रिसर्च