जबलपुर । साल का पहला खग्रास-चंद्रग्रहण पूरे देश सहित मध्य प्रदेश व जबलपुर में भी देखा गया। इस खग्रास ग्रहण का स्पर्श 9 बजकर 57 मिनिट रात्रि में और मोक्ष मध्य रात्रि के बाद 1 बजकर 26 मिनिट पर हुआ। शतभिषा नक्षत्र और कुंभ राशि वालों के लिए ग्रहण अशुभ रहा।
ग्रहण का सूतक दोपहर 12 बजकर 57 मिनिट पर शुरू हुआ, इस दौरान मंदिरों के पट बंद रहे तथा खुले स्थान पर रखी हुई मूर्तियां ढकी रही। ग्रहणकाल में मूर्ति स्पर्श और दर्शन दोनो नहीं किये जाते। ग्रहण मोक्ष रात्रि 1 बजकर 26 मिनिट के बाद मंदिरों में साफ सफाई और पूजन अर्चन प्रारंभ हो गया।
ग्रहण काल बीतते ही नर्मदा तटों पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर घाटों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुबह से लेकर जारी स्नान आज देर रात तक जारी रहेगा। पंडित आशीष दुबे के अनुसार चूंकि ग्रहण पितृदिवस में पड़ा है इसलिए इसके पश्चात स्नान दान के साथ तर्पण भी करना चाहिए। इस दौरान किये धार्मिक कृत्यों से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
You may also like
बिच्छू का जहर तुरंत` कैसे उतारे? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बिच्छू के काटने पर क्या करना चाहिए
पुलिस और एजीटीएफ ने करोड़ों की एमडी ड्रग फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
मध्य प्रदेश: भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने देश की सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले, अब सबकी भारत पर नजर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीपी थंकाचन का निधन, प्रियंका गांधी वाड्रा ने जताया शोक
पर्सनल लोन नहीं चुकाया` तो क्या जाना पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके