Next Story
Newszop

पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर

Send Push
image

पटना । राजधानी पटना में आज दो बड़े कार्यक्रम होने वाले हैं। एक और जहां आज मुहर्रम का आयोजन होना है तो वहीं दूसरी ओर सनातन महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में आज पटना पुलिस हाईअलर्ट पर है।

राजधानी पटना मुहर्रम और गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले में कुल 377 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी गठित की गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा गया है। यहां तीन शिफ्टों में 19 मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत संबंधित जगहों पर भेजा जा सके। इसके अलावा पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 8, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 तथा पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 9 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

पटना सदर अनुमंडल में 55 स्थानों पर, पटना सिटी अनुमंडल में 100 स्थानों पर, दानापुर अनुमंडल में 78 स्थानों पर, बाढ़ अनुमंडल में 42 स्थानों पर, मसौढ़ी अनुमंडल में 47 स्थानों पर और पालीगंज अनुमंडल में 55 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क के लिए दूरभाष नंबर जारी किए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष, पटना ने 0612-2219810, 2219234 और पटना सिटी नियंत्रण कक्ष - 2631813, पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना के 9470001389 है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर डायल 112 से भी सीधे पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करें।

Loving Newspoint? Download the app now