पुणे : पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे से एक कथित फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शिवम बालकृष्ण संवतसरकार है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने चीनी नागरिक के निर्देश पर एक फर्जी बैंक खाता खोला और उसे साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किया. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बालाजी एंटरप्राइजेज के नाम से बैंक खाता खोला था. यह खाता चीन के नागरिक बॉम्बिनी के संपर्क में रहते हुए खोला गया था. अब तक इस खाते में 86 लाख 43 हजार 111 रुपये की राशि जमा हो चुकी है. इस खाते के जरिए हुई साइबर धोखाधड़ी के 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास से पुलिस ने कुछ दस्तावेज और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के मोबाइल में दो और बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है.
फर्जी बैंक खाते में जमा हुए 86 लाख 43 हजार रुपये
निर्माता होने का दावा करने वाला शिवम अब साइबर ठगी की गंभीर जांच के घेरे में है. पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस अब इस मामले में चीन से जुड़े और भी संभावित कनेक्शन खंगाल रही है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य बैंक खातों की भी निगरानी की जा रही है.
You may also like
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
PM Kisan किस्त इस दिन होगी जारी, आ गया सरकारी अपडेट, जल्द से जल्द ऐसे करें KYC, वरना अटक सकते हैं पैसे
ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी
टीएससी इंडिया की स्टॉक मार्केट में फीकी एंट्री, शुरुआती कारोबार में घाटे में आईपीओ निवेशक
हिमाचल में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 343 सड़कें बंद, चम्बा में कई जगह ब्लैक आउट