.jpg)
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत विज्ञान तथा गणित विषय के पदों के लिए पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि विज्ञान विषय के पदों के लिए प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को किया गया था। गणित विषय के पदों के लिए प्रश्न पत्र-प्रथम की परीक्षा 29 दिसंबर 2024 तथा प्रश्न पत्र-द्वितीय की परीक्षा 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के फलस्वरूप विज्ञान विषय के 189 तथा गणित विषय के 242 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।
विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह चयन/वरीयता सूची नहीं है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराने के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जायेगी। उपरोक्तानुसार विचारित सूची में अस्थाई रुप से सम्मिलित किए गए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर माय रिक्रूटमेंट-डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी- अप्लाई नाउ का चयन कर अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने के लिए आयोग द्वारा दिनांक 19 से 25 मई 2025 (रात्रि 11.59) तक लिंक खोला जायेगा। इस क्रम में यह भी सूचित किया जाता है कि विस्तृत आवेदन-पत्र व दस्तावेज की जांच संबंधित विभाग (संस्कृत शिक्षा विभाग) द्वारा ही की जायेगी।
अतः ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के उपरांत प्रिन्ट ऑप्शन पर जाकर सम्पूर्ण विस्तृत आवेदन पत्र को दाे प्रतियों में प्रिन्ट कर अपने पास संभाल कर रखें एवं संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान की सूचना के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) मय समस्त मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित हों। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित कराने की कार्यवाही की जाएगी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अलग से कोई सूचना अभ्यर्थियों को नहीं दी जाएगी।
विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र मानते हुए परिणाम में विचारित नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जावेगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। संबंधित विभाग से दस्तावेज जांच, सत्यापन उपरांत, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जायेगी, जिसके उपरांत आयोग द्वारा परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को अभिस्तावित किए जाएंगे।
You may also like
Dashmani Media का Intl. Fashion और Bollywood Reporter का अधिग्रहण
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
देहरादून करेगा अगले महीने राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की मेजबानी
Channing Tatum ने Inka Williams के पिता के जन्मदिन पर दिया खास संदेश
बोरुटो: टू ब्लू वॉर्टेक्स अध्याय 22 की रिलीज़ तिथि और सारदा की नई शक्तियाँ