उज्जैन : जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के बाद 46 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. लापता पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां ताबड़तोड़ कोशिश कर रही हैं. टीआई और एसआई के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी महिला कांस्टेबल का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब आरती पाल कार चला रही थीं. दरअसल, तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार शनिवार रात करीब 9 बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी, तभी से लापता पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है. पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा है.
जियावाजी गंज शहर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने बताया कि उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) का शव रविवार सुबह और उप-निरीक्षक मदन लाल (57) शव सोमवार शाम बरामद कर लिया गया है. लाल का शव ब्रिज से 3 किलोमीटर दूर नदी में उतराता मिला, जबकि कांस्टेबल आरती पाल (30) का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सीएसपी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 25, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित 50 से ज़्यादा बचावकर्मी दोनों लापता कर्मियों की तलाश में जुटे हैं.
You may also like
राजस्थान भू राजस्व संशोधन और विधिमान्यकरण विधेयक, 2025 विधानसभा से पारित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के पहले शतकवीर, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी ये उपलब्धि
काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 3 उड़ानें शुरू, यात्रियों के लिए इंडिगो की एडवाइजरी जारी
उत्तराखंड : हल्द्वानी में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती
बिना शादी के मां बनीं भोजपुरी सिंगर देवी, ऋषिकेश में दिया बच्चे को जन्म!