जगदलपुर । निगम क्षेत्र अंर्तगत रोटरी भवन में आयोजित समाधान शिविर में आज शुक्रवार को 10 वार्ड के लोग शामिल हुए, 10 वार्डो से कुल 348 आवेदन आए थे, जिसमें से 346 आवेदनों का निवारण किया गया। वहीं दो आवेदन का निराकरण जल्द ही करने की बात कर्मचारियों ने कही। इस दाैरान जनप्रतिनिधियाें ने लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली, वहीं कुछ का निराकरण मौके से ही किया। शिविर के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओ का गोद भराई रस्म व नवजात शिशु का अन्नप्राशन करवाया गया। महापौर संजय पाण्डे ने अपने संबाेधन में कधा कि समाधान शिविर संवाद से समाधान तक यह मात्र एक शिविर नहीं है, बल्कि यह एक उत्सव है । सुशासन का अर्थ यही है, जब जनता और सरकार साथ खड़े हों और समस्याओं का निराकरण किया जाए। इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का उद्देश्य यही है कि जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए । प्रदेश में संवेदनशील विष्णुदेव साय की सरकार लगातार इस बात की चिंता कर रही है, कि शासन व प्रशासन जमीनी स्तर पर किस प्रकार पहुंचे। एक प्रकार से देखा जाए तो यह एक शिविर ही नहीं है बल्कि यह सेवा का अवसर भी है ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा इसके पहले 15 साल तक प्रदेश में डॉ. रमन सिंह की सरकार काबिज थी। उन्होंने भी जन समस्या निवारण शिविर चलाया था। पार्टी का लक्ष्य है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात अंत्योदय। एक सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहे। उन्होंने शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत से जानकारी दी।
इस दाैरान संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, मनोहर दत्त तिवारी सहित नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।
You may also like
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
75 दिनों तक मनाया जाता है इस शहर में दशहरा, रावण की नहीं जलाई जाती है प्रतिमा
पयोहारी ऋषि की गुफा से लेकर गलता कुंड तक, वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखिये जयपुर के इस आध्यात्मिक स्थल से जुड़े अद्भुत रहस्य
अनोखी अदालत! आखिर क्यों यहां भगवान के खिलाफ ही चलता है मुकदमा, जानवर देते हैं गवाही
इस शिवमंदिर की रक्षा आज भी करते हैं खुद नंदी महाराज,जानिए क्या है इसका रहस्य