राजधानी पटना में आज ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। पटना में मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। कई रास्तों पर आज आवाजाही बंद रहेगी। दरअसल, रविवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी यौम-ए-आशूरा पर जहां ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। वहीं गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन भी होना है। इन दोनों बड़े आयोजनों को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी है। रविवार देर शाम और सोमवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
ट्रैफिक प्रशासन ने अशोक राजपथ पर किसी भी वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी है। करगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों को बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल और पुराना बाइपास होते हुए पटना सिटी भेजा जाएगा। इसके अलावा करगिल चौक से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रन पार्क और आयुक्त कार्यालय मोड़ होते हुए जेपी गंगा पथ की ओर भी डायवर्ट किया गया है।
वहीं, पटना सिटी से आने वाले वाहन चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल, पुराना बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में कोई वाहन बारीपथ, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जी बाग रोड, रमना रोड और गांधी चौराहा से अशोक राजपथ पर नहीं जा सकेगा।
सनातन महाकुंभ के दौरान गांधी मैदान के आसपास ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्टेशन गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए कोई व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को भट्टाचार्या रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा। भट्टाचार्या रोड से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को स्मार्ट बाजार के पास बैरिकेडिंग कर रोका जाएगा। इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों को ही स्मार्ट बाजार और रामगुलाम चौक के बीच आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। कुर्जी या मैनपुरा की तरफ से आने वाले वाहनों को लोदीपुर पुलिस लाइन तिराहा के पास डायवर्ट कर दिया जाएगा।
जेपी गंगा पथ पर भी आयुक्त कार्यालय के सामने बैरिकेडिंग की गई है, ताकि कोई वाहन गांधी मैदान की तरफ न जा सके। वहीं पटना ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो तय रूटों का ही इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से गांधी मैदान व अशोक राजपथ की तरफ न जाएं, ताकि जुलूस और महाकुंभ के दौरान यातायात सुचारु रह सके।
You may also like
Zero Balance Alert: अब इन 4 बैंकों में सेविंग अकाउंट रहेगा फ्री, जीरो बैलेंस पर भी नहीं लगेगा जुर्माना!
PM Kisan 20वीं किस्त: 10 जुलाई से पहले नहीं किया ये काम तो रुक सकती है अगली ₹2000 की राशि!
8th Pay Commission: पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! फिटमेंट फैक्टर में इस बदलाव से बढ़ेगी मोटी रकम
आज का प्रेरणादायक सुविचार
दलाई लामा ने पूरी दुनिया को दिया सत्य और अहिंसा का संदेश : केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह