
भागलपुर। जिले के मासाढ़ू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर आशीष मंडल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
आशीष मंडल गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र हैं। वह कटाव पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने अपने आंदोलन को जितिया अनशन नाम दिया था। जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल के संकेत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष से अबतक मसाढ़ू गांव में गंगा नदी के कटाव के कारण दो दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं। उनमें से कई विस्थापितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
You may also like
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किसˈ
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 500 मिलियन रुपये का आंकड़ा पार
Brody Jenner और Tia Blanco ने की शादी, Caitlyn Jenner ने दी उपस्थिति
विकास की कतार में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को भी मिलेगा योजनाओं का लाभः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जब पहली बार मशीन से बर्फ जमाने का हुआ था प्रदर्शन