गोपेश्वर। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चमोली के ग्राम क्षेत्रपाल में गेहूं की फसल पर किए जा रहे क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई भी की। राजस्व विभाग ने ग्राम क्षेत्रपाल में विवेक सिंह असवाल के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। निर्धारित प्लॉट में 7.6 किलोग्राम गेहूं की बालियों का उत्पादन हुआ है।
जिलाधिकारी ने महिलाओं से फसल को लेकर जानकारी ली और कृषि से संबंधित नयी तकनीक और उपकरणों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर उन्नत किस्म के बीज, खाद व उपकरण दिए जाते हैं और जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को रोकने के लिए खेतों की चैनिंग फेंसिंग भी जाती है, वहीं विभाग की ओर से फसलों का बीमा भी किया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जिले में फसलों के औसत उत्पादन के आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं। जिससे जनपद में फसल उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा सके।
गौरतलब है कि प्रत्येक राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र में क्राप कटिंग का प्रयोग करने के लिए खेत में 30 वर्ग मीटर प्लॉट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है। जिसे 15 दिन सूखने के लिए रखा जाता है। इसके बाद दानों को तोलकर अनाज की वास्तविक गणना की जाती है। क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर फसल बीमा की राशि की गणना तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार दीप शिखा, राजस्व निरीक्षक दलबीर सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक संदीप बिष्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी कुसुम बिष्ट, सहायक कृषि अधिकारी मनोज राणा, फसल बीमा अधिकारी रश्मि आदि मौजूद थे।
You may also like
अभ्यास सत्र में मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर, खराब सीजन का अंत
रेलवे स्टेशनों पर ट्राली-स्टाल लगाने वाले वेंडरों ने सरकार से कीमतें बढ़ाने की मांग की
परकोटा के अग्नि कोण के मन्दिर के शिखर पर कलश, गणपति जी की प्रतिमा बैठाना और ध्वज दण्ड स्थापित करने का हुआ कार्य
पहलगाम अंतकी घटना के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटकों का आना हुआ कम, हिमाचल की ओर किया रुख
माननीय मुख्य न्यायाधीश अरुण पल्ली का स्वागत किया