
जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
'अजगर' के लिए फरिश्ता बना 'दोस्त', एक अस्पताल लाया, दूसरे ने किया इलाज , ऐसे बची 8 फीट लंबे Python की
बांग्लादेश में अमेरिकी सैन्य विमान और अधिकारियों की मौजूदगी की जमकर चर्चा, जानिए क्या है मामला
पाकिस्तान ये तुमने क्या कर दिया? विध्वंसक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को कर दिया बाहर, अब तो बेइज्जती पक्की
भारत बनाम पाकिस्तान : 'नो हैंडशेक' कंटिन्यू, टॉस पर सूर्यकुमार यादव ने फिर नहीं मिलाया सलमान आगा से हाथ
अफगान पुलिस ने 210 किलोग्राम अवैध ड्रग्स किया जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार