
कटिहार । नगर निगम क्षेत्र के हवाई अड्डा वार्ड नंबर 41 स्थित राम जानकी मंदिर से शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 2101 कुमारी कन्याओं और माताओं ने माथे पर कलश लेकर कोशी घाट से जल भरते हुए कोसी बांध, साई मंदिर, हवाई अड्डा चौक, शरीफगंज, नया टोला होते हुए यात्रा का समापन किया।
इस अवसर पर भारतीय थल सेना के धर्मगुरु और राष्ट्रीय स्तर के परम विद्वान आचार्य पंडित बृजेश शर्मा एवं भागवद पिपासु महाराज मुख्य रूप से शामिल हुए। यात्रा के साथ राम जानकी मंदिर के प्रांगण में 0 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा और 10 एवं 11 अप्रैल को श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
राम जानकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि बीते 10 वर्षों से राम जानकी मंदिर के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर कलश यात्रा के साथ-साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा और अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कलश यात्रा में राम जानकी मंदिर कमेटी के सचिव सौरभ कुमार मालाकार, कार्यक्रम प्रभारी धनंजय तिवारी, व्यवस्थापक कुंदन यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश चौधरी, उपसचिव जीवन राय, सुभाष कुमार पासवान, चंदन चौधरी, हरदेव पोद्दार, हम इकबाल शाह, चंदन यादव, अशोक सिंह, राजीव कुमार रंजन, नारद यादव, राजेश यादव, परमेश्वर यादव, हरीभजन यादव, शंभू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य और श्रद्धालु गण कलश यात्रा में शामिल हुए।
You may also like
चाहे एड़ियां कितनी भी ज्यादा फटी और पुरानी क्यों न हों, यह चमत्कारी उपाय सिर्फ एक दिन में उन्हें कोमल और मुलायम बना देगा। ⁃⁃
भारत को संयुक्त राष्ट्र में मिली ये नई ज़िम्मेदारी
डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन. वरना तेजी से बढ़ेगा शुगर लेवल ⁃⁃
VIDEO: क्या धोनी ने खेल लिया आखिरी मैच? साक्षी और जीवा की चैट हुई वायरल
राम नवमी 2025: राम मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, ठीक 12 बजे 4 मिनट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक