मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला तहसील के हातिद गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दिया है। मृतक दंपत्ति की पहचान वामन महादेव घाडगे (62) और अनीता वामन घाडगे (55) के रुप में की गई है। इस घटना की छानबीन सांगोला तहसील पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वामन महादेव घाडगे और उनकी पत्नी अनीता सोमवार को दोपहर में घर में अकेले थे। इन दोनों ने दोपहर में ही अपने घर पर लोहे के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को देर रात जब वामन का बेटा घर पर आया तो उसने खिडक़ी से ही अपने वृद्ध माता-पिता को फांसी से लटकते देखा और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मृतक दंपत्ति का सांगोला ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस घटना की छानबीन जारी है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि चार साल पहले, वामन घाडगे के बड़े बेटे आकाश की बेंगलुरु में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद, वामन और अनीता घाडगे दोनों बहुत उदास रहते थे। बेटे की असामयिक मृत्यु का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके और उसकी याद में लगातार रोते रहते थे। संभावना जताई जा रही है कि बेटे के वियोग में ही वामन और उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया , हालांकि मामले की छानबीन हर ऐंगल से जारी है।
You may also like

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को किया खारिज, इस्लामाबाद धमाके पर प्रतिक्रिया

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

फिल्म HAQ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, पहले मंगलवार को कमाई में मामूली वृद्धि





