Next Story
Newszop

अशोकनगर जिले में आनंदपुर धाम पहुंचे प्रधानमंत्री , हेलीपैड पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Send Push
image

ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर अशोक नगर जिले आनंद धाम पहुंच गए हैं। यहां हेलीपेड पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आनंदपुर धाम परिसर स्थित हेलीपैड पर अंगवस्त्रम ओढ़ाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2.30 बजे विशेष विमान से ग्वालियर वायुसेना के विमानतल पहुंचें। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मिनिस्टर इन वैटिंग प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना मौजूद रहे। प्रधानमंत्री पांच मिनट ठहरने के बाद सेना के हेलिकॉप्टर से अशोक नगर जिले के आनंद धाम के लिए रवाना हुए। वे यहां पूजा-अर्चना के साथ श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद और अन्य संत गण से मिलेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now