Next Story
Newszop

श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री पहुंचे सुल्तानगंज

Send Push
image

भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज पहुंचे।

इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल और एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला, अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। विधायक ने इस मौके पर शाहकुंड प्रखंड स्थित अतिथि गृह के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा। जिस पर मंत्री ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद मंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि श्रद्धालु कांवरियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य जल्द शुरू होगा। अजगैबीनाथ धाम में मरिन ड्राइव की तर्ज पर छह लेन की भव्य सड़क बनेगी।

सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम किए जाने की मांग पर मंत्री ने कहा कि यह तो होना ही चाहिए। मंत्री ने कहा कि बाबा की नगरी अजगैबीनाथ पर बाबा की कृपा बनी हुई है और सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि श्रावणी मेला श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुविधाजनक और स्मरणीय हो।

मंत्री ने कहा कि इस बार कच्ची कांवर पथ पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मंत्री ने बताया कि गंगा किनारे कच्ची पथ पर बालू बिछाई जा रही है और प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को पथ पर परेशानी न हो। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now