Top News
Next Story
Newszop

चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन शहर की सभी दवा दुकानें रही बंद

Send Push
image

अररिया। फारबिसगंज में शकुंतला आरोग्य केन्द्र नामक नर्सिंग होम में एक मरीज के मौत के बाद चिकित्सक की हुई पिटाई,तोड़फोड़ और नर्सिंग होम को सील किए जाने के खिलाफ आक्रोशित चिकित्सकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।

चिकित्सकों के हड़ताल को चिकित्सक के दोनों संघ आईएमए और भासा का समर्थन प्राप्त है।चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का भी समर्थन रहा।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर शहर की सभी दवा दुकानें बंद रही।इमर्जेंसी के लिए केवल राम मनोहर लोहिया पथ स्थित जनता मेडिकल हॉल को खोला गया था।चिकित्सकों के हड़ताल से निजी अस्पताल और क्लीनिक के बंद रहने के बाद दवा दुकानों के बंद रहने के कारण आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मरीज को लेकर परिजन भटकते नजर आए।

दवा के लिए भी मेडिकल पुर्जा के साथ परिजन दिनभर भटकते रहे।इधर चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल और शकुंतला आरोग्य केंद्र नर्सिंग होम को फर्जी करार देकर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर पीएचसी प्रभारी डा.राजीव बसाक द्वारा सील किए जाने के मामले को लेकर डीएम अनिल कुमार की ओर से सिविल सर्जन डा.के.के.कश्यप की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया।डीएम की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने भी मामले में पीड़ित चिकित्सक डा.मनोरंजन शर्मा की डिग्री और अस्पताल के कागजातों को लेकर जांच की।

सिविल सर्जन डा.के.के.कश्यप ने बताया कि मामले में जांच कर रिपोर्ट डीएम को सीधी सौंपी जाएगी।पीड़ित चिकित्सक डा.मनोरंजन शर्मा ने एमबीबीएस के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से करने और एमएस दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से करने के साथ बिहार मेडिकल काउंसिल से प्रैक्टिस को लेकर किए गए रजिस्ट्रेशन के कागजातों के साथ सिविल सर्जन कार्यालय में दो साल पहले ही क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट को लेकर सारे वैधानिक कागजात चालान के साथ सुपुर्द करने की जानकारी जांच कमिटी के सदस्यों को दी।

ईधर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे की ओर से आदेश निकालकर शकुंतला आरोग्य केंद्र अस्पताल के सील किए जाने के मामले पर चिकित्सक कार्रवाई को अवैधानिक करार देते हुए सील बंद अस्पताल को खोलने की मांग को लेकर अडिग है।

Loving Newspoint? Download the app now