पूर्वी चंपारण। जिले के संग्रामपुर थाना में पिछले नौ माह से पदस्थापित दारोगा मशरूर आलम को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल दारोगा मशरुर आलम का वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल था,लिहाजा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने उक्त वीडियो की जांच की,और सही पाया लिहाजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भष्ट्र दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दारोगा मशरुर आलम को संग्रामपुर थाना के हाजत मे रखा गया है।गुरूवार को आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता व स्वेच्छारिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।
You may also like
Periods and Hair Washing : पीरियड्स के दौरान बाल धोने को लेकर अब और कन्फ्यूजन नहीं, जानें असली सच
उत्तराखंड में मचा हाहाकार: चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में पुल ढहा, स्कूल बंद!
प्रदोष व्रत 2025: तिथि और पूजा विधि
चिया बीज के सेवन में सावधानी बरतें: डॉक्टर की चेतावनी
Crime: टॉयलेट करने गई नौवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, स्कूल प्रशासन के भी उड़े होश