
जयपुर । बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में एक से छह इंच तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को और भी ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने रविवार को झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के लिए रेड अलर्ट, बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और सिरोही जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि राज्य के शेष जिलों (जैसलमेर को छोड़कर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हुआ है। जैतारण (ब्यावर) में बारिश के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। भरतपुर के बयाना में पिकनिक मनाने गए एक डेंटिस्ट की पत्नी के सामने ही झरने में डूबने से मौत हो गई। सीकर में एक परिवार करंट की चपेट में आ गया। जयपुर और अजमेर में दो मंदिरों के हिस्से बारिश में ढह गए, जबकि बीकानेर में शनिवार शाम एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई।
धौलपुर जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 28 से 30 जुलाई तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया है। शनिवार काे पाली, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर, जोधपुर और जयपुर सहित कई जिलों में तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई। कई क्षेत्रों में कॉलोनियों और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। कोटा संभाग में भारी बारिश के चलते चंबल और कालीसिंध सहित कई नदियों पर बने बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का सबसे अधिक असर रविवार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में दिखेगा, जहां कुछ क्षेत्रों में 150 से 200 मिमी तक बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के जिलों में 29 और 30 जुलाई को भी भारी से अति भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है।
You may also like
पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए जनता को जागरूक करते हैं : राज पुरोहित
इंग्लैंड से लौटते ही कानूनी पचड़े में फंसे नितीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रु की धोखाधड़ी का आरोप
फैशन शो के बैकस्टेज का माहौल कैसा होता है? तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताया
बीवी के चार-चारˈ पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड, खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल, अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
'सैयारा' की अनीत पड्डा को अब 'न्याय' की तलाश, OTT पर जल्द रिलीज होगी वेब सीरीज? फातिमा सना शेख भी होंगी