पटना। बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हालाँकि गुस्सायी भीड़ ने इस हत्या में शामिल एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर ले जाने लगी।
फिर क्या था, यह गुस्सा पुलिस पर भी बरसा गया और लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित शुक्कन टोला की है। मृतक की पहचान शुक्कन टोला निवासी प्रवीण कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि आज प्रवीण कुमार को तीन चार दोस्त घर से बुलाकर ले गये। फिर शराब पार्टी पिलायी। शराब पिलाने के बाद उसे बेहरमी से लाठी डांटे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही परिजन सड़क पर शव को रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे। गुस्सायी भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तब तक वहां पहुँच गई। फिर पुलिस आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश करने लगी। लेकिन आज लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ा हुआ था कि पुलिस भी लोगों के आक्रोश का शिकार हो गई। लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लड़के प्रवीण को घर से बुलाकर ले गये। फिर शराब की पार्टी हुई। शराब पीने-पिलाने के बाद प्रवीण कुमार को उन लड़कों ने बेहरमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन स्थित मनोकामना मंदिर के पास छोड़ दिया। उन्होंने बताया है कि प्रवीण को जबरन काम करने के लिए कहा जा रहा था। प्रवीण काम करने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर बदमाश योजना के तहत उसे घर से बुलाकर ले गये और उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और फिर शव को अपने साथ लेकर घर आ गये और सुकून टोला के पास सड़क जाम कर बवाल करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचकर किसी तरह सभी लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। इस घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर कर हत्या करने का परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है।
फिलहाल इस हत्या के मामले में एक आरोपी को विरासत में ली गई है उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया है कि आपसी रंजिश के कारण पीट पीटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 47-56 गैंग के लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों ने बताया है कि 47-56 गैंग इस क्षेत्र में सक्रिय है।
You may also like
बॉलीवुड की 3 मशहूर हसीनाएं जिन्होंने तलाक के बाद मांगी करोड़ों की एलिमनी, एक ने तो लिए 380 करोड़ रुपये' ☉
14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो' ☉
अपने पिता के साथ लिपलॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार' ☉
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.नाना पाटेकर की 'क्रांतिवीर' का आइकॉनिक सीन, जो कभी लिखा ही नहीं गया' ☉
सत्ता के लिए तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश, इमामों-मौलवियों के साथ बैठक में ममता का बड़ा ऐलान, बोली मुस्लिमों के लिए मैं दूंगी खून..