बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के माटूंदा गांव में सोमवार दोपहर खेत में बो रखी फसल को पानी पिलाने के लिए ट्यूबवैल चलाते समय करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई। पहले किसान को करंट लगने पर उसे बचाने के प्रयास में दूसरा किसान भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया। सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के अनुसार माटूंदा गांव निवासी 60 वर्षीय रामदेव सैनी ने एक खेत आदोली पर ले रखा था। खेत में उसने पशुओं के लिए चारा बोया हुआ था। सोमवार दोपहर खेत में पिलाई के लिए वह ट्रांसफॉर्मर के पास मोटर का तार लगाने गया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर पड़ा। उसी समय पास में मवेशी चरा रहे 55 वर्षीय रामभरोसे सिंह पानी पीने के लिए वहां पहुंचे। रामदेव को अचेत देखकर रामभरोसे सिंह ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी भी मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों किसानों को ग्रामीणों की मदद से सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिए। उप सरपंच विजय साहू ने बताया कि गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। दोनों मृतकों के शव जब गांव पहुंचे तो परिवारों में कोहराम मच गया। गांव के मुक्तिधाम में दोनों किसानों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
You may also like
कई साल बाद भोलेनाथ ने सुन ली 5 राशियों की पुकार, अब गरीबी का इनके जीवन से हो जाएगा खात्मा
IPL 2025: Will Jacks' All-Round Brilliance Powers Mumbai Indians to 4-Wicket Win Over Sunrisers Hyderabad
गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा
राशियों के अनुसार धनवान बनने वाले नाम के अक्षर
छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने 16 वर्षीय बेटे की हत्या की, मामला सामने आया