पटना से सासाराम, वाराणसी से रांची फोरलेन हाइवे , नवीनगर पावर प्लांट, बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण का करेंगे शिलान्यास
पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई को पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिससे पटना से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या सालाना 30 लाख से बढ कर एक करोड़ से अधिक हो जाएगी। सम्राट चौधरी ने बुधवार काे प्रधानमंत्री के 30 मई के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि उनकी विक्रमगंज की सभा में लाखों लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। चौधरी ने बताया कि इस बार भी प्रधानमंत्री सड़क, बिजली, एयरपोर्ट से जुड़ी विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात देंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पटना से सासाराम, वाराणसी- रांची फोरलेन हाइवे , नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद बिहार की पहली यात्रा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। समीक्षा बैठक में उनके साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी उपस्थित थे।
You may also like
Abhilasham: एक रोमांटिक ड्रामा जो जल्द ही OTT पर आएगा
Happy Birthday Sandeep Sharma: इंडिया को वो अंडररेटेड गेंदबाज़ जिन्हें IPL में Virat Kohli को सबसे ज्यादा बार किया OUT
केकेआर प्लेऑफ से बाहर, फिंच ने कहा- अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं नाइटराइडर्स
क्यों जरूरी है बारिश में नहाना, आसमान से गिरे 'अमृत' से मिलते हैं अनगिनत फायदे
गणपति के गुणों को करें अपने जीवन में पालन, होगा लाभ