पन्ना। पन्ना-पहाड़ीखेरा रोड में ग्राम रक्सेहा के पास शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार डम्फर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस भीषण सडक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज शुरू कर दिया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डम्फर बहुत तेज गति से आ रहा था, अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। जिससे दो लोगो की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामखिलावन रजक पिता नत्थू रजक उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ककरहटा जिला पन्ना एवं राजा भईया रजक पिता श्यामलाल रजक उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी नागौद जिला सतना के रुप में बनाई गई है। घायल का नाम ईदुल पिता अनवर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ककरहटी जिला पन्ना बताया गया है। घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल पन्ना से मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले डम्फर को जब्त कर लिया है। डम्फर का चालक मौके से फरार हो गया है।
Next Story

डंफर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Send Push