काेटा। सुल्तानपुर इलाके के इटावा-धनावा रोड पर मंगलवार सुबह कार ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार व बाइक सड़क से पांच फीट दूर जाकर गड्ढे में गिर गईं। मृतकों में पति-पत्नी, आठ महीने का बेटा और साले की बेटी शामिल है। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि हादसे में बाइक सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं आठ महीने की बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। कार इटावा (कोटा) से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। कार में चार लोग सवार थे। बाइक पर भी चार लोग सवार थे। एक परिवार जिसमें पति-पत्नी, आठ महीने का बेटा और साले की बेटी बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर से इटावा की तरफ जा रहे थे। मोरपा चौराहे से इटावा रोड पर नोताडा नाले के पास कार ने बाइक को रौंद दिया। बाइक पर भोरां निवासी बीरा उर्फ लियाकत (29) उसकी पत्नी सितारा (27) व आठ माह का बच्चा लईक और बीरा के साले की बेटी जोया (17) सवार थे। सूचना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर कमलेश जाट, तबरु हुसैन मौके पर पहुंचे। सभी को सुल्तानपुर हॉस्पिटल लाए। बीरा उर्फ लियाकत सिमलिया वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन सुल्तानपुर हॉस्पिटल पहुंचे। शवों की पहचान की। एक साथ चार शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
You may also like
पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री को सिर्फ वोट की चिंता : सुमेधानंद सरस्वती
बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
भारतीय विमानन कंपनियां आने वाले 5 वर्षों में सबसे कम उत्सर्जन करेंगी : इंडस्ट्री लीडर्स
ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर कांग्रेस ने आयकर विभाग के सामने किया धरना प्रदर्शन
Mukesh Ambani के घर एंटीलिया में नहीं है कोई AC, फिर भी रहती है कूलिंग, जानें कैसे?