मुंबई। वर्धा जिले में समुद्रपुर-वर्धा रोड पर तारोडा के पास बीती रात कार-टैंकर की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।दो लोगों की मौत मौके पर ही हुई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस के अनुसार वर्धा में वडनेर पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक पद पर तैनात प्रशांत मधुकर वैद्य छुट्टी पर अपने गांव तारोड़ा गांव आए थे। सोमवार को देर रात प्रशांत अपनी पत्नी बेटे और बेटी के साथ तारोडा से वर्धा जा रहे थे। अचानक सोमवार को रात करीब एक बजे तारोडा में ही अचानक उनकी कार के सामने एक सूअर आ गया, जिससे उनकी कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार एक टैंकर से टकरा गई। इस दुर्घटना में प्रियंका प्रशांत वैद्य (37) और प्रियांश प्रशांत वैद्य (8) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल माही प्रशांत वैद्य (3) को इलाज के लिए सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान माही की मौत हो गई। इसी घटना में गंभीर रूप से घायल प्रशांत मधुकर वैद्य (43) को नागपुर के एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान आज प्रशांत वैद्य की भी मौत हो गई।
You may also like
लखनऊ में ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी, समय में बदलाव
सोलापुर में पिता ने बेटे की हत्या की, गंदे कामों से था परेशान
आयुर्वेदिक पाउडर से तेजी से घटाएं वजन और पाएं स्वास्थ्य लाभ
बिहार में हिंदू युवक की संदिग्ध मौत, मुस्लिम युवती से शादी के बाद का मामला
आज का वृश्चिक राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : करियर में मिश्रित परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें