उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दीपावली के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बिलासपुर दफाई क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 में एक पड़ोसी की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे सोनी परिवार और बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी कोल माइंस कर्मचारी छठ साहू (55) के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनी परिवार ने पटाखा फोड़ने से मना किया, लेकिन छठ साहू और उनका परिवार नहीं माने। विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों में हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद सोनी परिवार सो गया, लेकिन छठ साहू थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एमएलसी के दौरान हुई मौत
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि छठ साहू को एमएलसी कराने अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल सुशील सोनी, रोहित सोनी और कृष्ण कुमार सोनी को अभिरक्षा में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जा रहा है।
आगे की कार्रवाई
अभी मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के आधार पर उचित धाराओं में इजाफा किया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

सिडनी वनडे में विराट कोहली सचिन और सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे

'बस यही देखना बाकी रह गया था', अपने 'नाक' में प्लग देखकर अवाक रह गईं अर्चना पूरन सिंह, फिर बेटे को पड़ी मार

ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को` करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे

नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़!` 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा

आइसलैंड में मच्छरों की दस्तक: क्या ग्लोबल वार्मिंग का है ये नतीजा?





