Next Story
Newszop

अच्छी संख्या में सैलानियों के साथ पटरी पर लौटता दिखा पर्यटन

Send Push
image

नैनीताल । सरोवरनगरी में गत 30 मई को एक 12 वर्षीय बालिका के साथ हुई अमानवीय घटना के सामने आने और इसके बाद हुई कुछ अप्रिय घटनाओं तथा इधर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव व ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नगर में पर्यटन बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ।

इधर सोमवार को बुध पूर्णिमा के अवकाश के साथ मिले लंबे सप्ताहांत पर शनिवार को नगर में भारी बारिश के साथ फिर पर्यटन प्रभावित हुआ, किंतु रविवार को नगर में अच्छी संख्या में सैलानी नगर के प्राकृतिक सौंदर्य तथा नगर के प्रमुख आकर्षण नैनी झील में नौकायन तथा केबल कार की सवारी का आनंद लेते भी दिखायी दिये।

इसके साथ नगर के मल्लीताल में पंत पार्क के पास नगर पालिका द्वारा स्थापित फड़ों पर भी अच्छी रौनक देखी गयी। इसके साथ नगर में पर्यटन वापस पटरी पर लौटता नजर आया।

Loving Newspoint? Download the app now