ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट में बीते दिनों डूबे एक युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने रामझूला घाट के पास बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त की कर ली गई है। जानकारी के अनुसार युवक कुणाल वर्मा (20) निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़, बीबीए थर्ड ईयर का छात्र था। वह 5 नवंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय डूब गया था। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला टीम तुरंत रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पिछले कई दिनों से लगातार सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद आज सुबह एसडीआरएफ एवं जल पुलिस को गहन सर्चिंग के दौरान गंगा नदी से युवक का शव बरामद किया है। शव को जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली गई है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि बिना सुरक्षा उपायों के गंगा में गहरे पानी में न उतरें।
You may also like

हर पोजिशन पर परफेक्ट! भारतीय क्रिकेट में एडैप्टेबिलिटी का दूसरा नाम 'संजू सैमसन'

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को अभियान समिति की कमान

उद्योग संगम में छत्तीसगढ़ बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की चारों प्रमुख श्रेणियों में टॉप अचीवर घोषित

छत्तीसगढ़ में डॉ. हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा अंबिकापुर

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित





