अररिया।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी बॉर्डर पर जाम की समस्या के कारण न केवल नागरिकों को बल्कि दो देशों के बीच सामाजिक, व्यापारिक और मानवीय रिश्तों की बुनियाद भी प्रभावित हो रही है। जमीनी हालात यह हैं कि जोगबनी बॉर्डर पर हर दिन हजारों लोग सीमा पार करते हैं, लेकिन अतिक्रमण, अव्यवस्थित ट्रैफिक और प्रशासनिक लापरवाही ने इसे जनजीवन के लिए खतरे का क्षेत्र बना दिया है।
इस ज्वलंत समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने जोगबनी सीमा क्षेत्र की जमीनी सच्चाई को सामने लाते हुए वैकल्पिक मार्ग निर्माण,अतिक्रमण हटाने और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की है।
अररिया जिले का जोगबनी बॉर्डर नेपाल के विराटनगर से सीधा जुड़ा है। सीमावर्ती क्षेत्रों खासकर अररिया, फारबिसगंज, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के लोग नेपाल में चिकित्सा, व्यापार और पारिवारिक कार्यों के लिए प्रतिदिन इस मार्ग का उपयोग करते हैं। जोगबनी हमेशा से भारत-नेपाल के रोटी-बेटी संबंध का जीता-जागता उदाहरण रहा है, लेकिन अब यहां का ट्रैफिक इतना अव्यवस्थित हो चुका है कि पैदल चलना भी एक चुनौती बन गया है।
प्रभात यादव द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध अतिक्रमण सड़क पर फैली दुकानें, ठेले, ऑटो और ट्रकों की कतारें ये सब मिलकर बॉर्डर को एक खुली जेल में तब्दील कर चुके हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन भी कई बार घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं, और मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जोगबनी बॉर्डर पर वर्षों से सड़क के दोनों किनारों पर ठेला व्यवसायियों और फुटपाथ दुकानों ने अतिक्रमण कर रखा है। सड़क चौड़ी नहीं है और जो भी थोड़ी-बहुत जगह बची है, वह अवैध पार्किंग और ट्रैफिक की लहर में खो चुकी है।आईसीपी की स्थापना जरूर हुई है, लेकिन इसका समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है। चार पहिया वाहनों के लिए कोई अलग रास्ता नहीं है, निजी गाड़ियों और एम्बुलेंस को एक ही लेन से गुजरना पड़ता है। इसका नतीजा है हर दिन का अराजक जाम, जिसमें सबसे अधिक नुकसान आम जनता को उठाना पड़ता है।
प्रभात यादव ने गृह मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में केवल समस्या नहीं बताई, बल्कि उसका चरणबद्ध और व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत किया है, जिससे जमीनी स्तर पर राहत मिल सके नेपाल से भारत की ओर आने वाले पुराने सीमा मार्ग का चौड़ीकरण और पक्कीकरण कराया जाए, ताकि भारी वाहनों और यात्री गाड़ियों के लिए अलग रास्ता सुनिश्चित हो। संपूर्ण सीमा मार्ग पर वन-वे अथवा अप-डाउन ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए, ताकि ट्रैफिक का नियंत्रण बेहतर हो सके।आईसीपी होकर चार पहिया वाहनों, विशेषकर एम्बुलेंस के लिए एक अलग वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाए, जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों। सड़क किनारे अस्थायी दुकानों, ठेले-फेरी वालों का नियोजित पुनर्वास हो, ताकि व्यवसाय भी सुरक्षित रहे और सड़क भी अतिक्रमणमुक्त हो सके।
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा