Next Story
Newszop

वक़्फ़ बिल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Send Push
image

जबलपुर। मुस्लिम समुदाय के द्वारा शहर में रविवार को वक्फ बिल को लेकर मंडी मदार टेकरी में प्रदर्शन किया गया। इनके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे थे । इस मैसेज में मुसलमानों से वक़्फ़ बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने की अपील की गई थी। उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शन मौलाना मुशाहिद रजा कादरी मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश के नेतृत्व में किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में मुस्लिमो ने प्रदर्शन करते हुए इस बिल का विरोध किया। इस दौरान मुफ्ति आजम ने कहा कि यह बिल पूर्णतः मुस्लिम समाज के हित में नहीं है और ना ही इससे किसी मुस्लिम का भला होने वाला है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। वहीं कहा कि यह केवल मुसलमानों के परेशान करने के लिए यह कानून लाया गया है। इसके पहले यह तीन तलाक लेकर आए और अब यह वक्फ संशोधन बिल लेकर आए हैं। साथ ही अन्य वक्ताओं ने बिल के विरोध में अपना विरोध जताया। शहर में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसलिए पुलिस पहले से ही अलर्ट रही। मंडी मदार टेकरी और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। यहां की हर गतिविधियों पर नजर रखी गयी। प्रदर्शन स्थल के आसपास ऊंची इमारतों पर पुलिस के सशस्त्र वॉचर तैनात किये थे।इस पूरे घटनाक्रम पर जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय स्वयं गश्त पर निकले, उन्होंने प्रदर्शन के पूर्व ही घूम कर बल तैनाती का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर 450 का अतिरिक्त बल तैनात किया गया।

Loving Newspoint? Download the app now