
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आगामी माह में आयोजित होने वाले 28वें लोकरंग महोत्सव को लेकर तैयारियां जारी है। इस राष्ट्रीय लोक नृत्य समारोह में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के लिए केन्द्र की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोक कलाकार अपनी विधा (गायन, वादन एवं नृत्य) की संपूर्ण जानकारी के साथ आवेदन केन्द्र के स्वागत कक्ष पर प्रातः: 9:30 से सायं 6 बजे तक जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ कलाकार ई-मेल आईडी पर भी आवेदन भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले लोकरंग महोत्सव में प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों व केंद्रीय सांस्कृतिक केंद्रों की ओर से प्रायोजित देशभर से लोक कलाकार हिस्सा लेकर लोक विधाओं की प्रस्तुति देते हैं। लोक कलाओं के लालित्य को समाहित करने वाले महोत्सव के तहत राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का भी आयोजन किया जाता है।
You may also like
गाँव में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमाएं 50 हजार तक!
बिना एक पैसा खर्च किए शुरू करें ऑनलाइन बिजनेस, हर महीने कमाएं 50 हजार!
Jokes: संता को 3-4 लोग पीट रहे थे,उतने में उसका साढूभाई आया, संता – मुझे मारा वो चलेगा, पर खबरदार अगर.. पढ़ें आगे
डेढ़ साल में ज्वेलरी शॉप पर काम करने वाली ने उड़ाए 2 करोड़ के गहने, मालिक के घर के गहने भी किए पार
घर बैठे Google से लाखों कमाने का राज़! सिर्फ स्मार्टफोन से 70-80 हजार महीना, मत चूकिए ये सीक्रेट तरीका