ग्वालियर : एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब पुलिस ने वारदात की तफ्तीश की तो पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उस व्यक्ति ने की, जिसके साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ पकड़ लिया है. इस पूरी वारदात के पीछे अवैध संबंध, विवाद और ब्लैकमेलिंग की बातें सामने आ रही हैं.यह पूरी कहानी ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके की है. ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेडियम के पास गोली चलने की घटना हुई है. इस पर तत्काल CSP और थाना प्रभारी पड़ाव मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर महिला खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी अरविंद हथियार लेकर खड़ा था.
आसपास भारी भीड़ मौजूद थी, ऐसे में पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ना चुनौती बन गया. अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए टियर गैस का इस्तेमाल किया और धुएं की आड़ में आरोपी को काबू में कर लिया.पुलिस जांच में सामने आया कि महिला नंदिनी और अरविंद पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. अरविंद विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं, जबकि नंदिनी भी शादीशुदा थी, उसका एक बच्चा भी है. नंदिनी और अरविंद दोनों के बीच आए दिन विवाद और झगड़े होते रहते थे. नंदिनी ने पहले भी अरविंद पर हमला करने और जान से मारने की कोशिश के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई थी.
हाल ही में नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अरविंद का आरोप था कि नंदिनी उसकी संपत्ति हड़प चुकी थी और उसे बार-बार झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही थी. इसके अलावा नंदिनी के अन्य लोगों से संबंध होने की आशंका भी अरविंद को थी. पुलिस के अनुसार, इन्हीं विवादों, ब्लैकमेलिंग और अवैध रिश्तों की वजह से यह हत्या हुई.जांच में यह भी सामने आया है कि नंदिनी का क्राइम रिकॉर्ड रहा है. साल 2017 में उसने दतिया में अपने कथित पति की हत्या के आरोप में करीब साढ़े चार साल जेल में बिताए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
You may also like
W,W,W: Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, बनीं England Women's के लिए तीसरी सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली खिलाड़ी
भारत में दिखेगी कोरियाई संस्कृति की झलक, दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम
बिहार में फिर से आ रही एनडीए की सरकार : विधायक युद्धवीर सेठी
प्रसिद्ध अभिनेता और लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
देश के चर्चित IPS ने खुद को गोली से उडाया, IAS पत्नी जापान दौरे पर-दहले लोग