नैनीताल। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ अर्थात एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा की नैनीताल इकाई भी 31 अक्टूबर 2025 को नैनीताल में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
बुधवार को नैनीताल क्लब में हुई तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह मैराथन मल्लीताल फ्लैट्स-डीएसए मैदान से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी। एकता दौड़ में नगर के विद्यालयों के विद्यार्थी, स्थानीय युवक-युवतियां तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्वयं सेवक भाग लेंगे।
आयोजन के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयीं। बैठक में मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जीवंती भट्ट, मंडी समिति सलाहकार मनोज जोशी, मंडल महामंत्री हरीश राणा, मंडल उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट, सभासद मनोज जगाती, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, उपाध्यक्ष ज्योति डोंडियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला, नगर मंत्री विकास जोशी और युवराज करायत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
You may also like

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒

युवकˈ को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट﹒





