Next Story
Newszop

19 अप्रैल से अक्षर ब्रह्म हॉलिस्टिक योग प्रशिक्षण की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

Send Push
image

जोधपुर । अक्षर ब्रह्म हॉलिस्टिक योग प्रशिक्षण एवं आयुर्वेद शोध संस्थान एवं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजयपालसिंह धनला सहित अलिशा सोलंकी, प्रतिमा अमेरिया, निशासिंह, अनीता राठौड़, सुनील भाटी, रघुवीरसिंह और श्याम देवासी उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय योग, वैदिक शिक्षा, तथा आध्यात्मिक जागरूकता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है। सम्मेलन में देशभर से वेदाचार्य, योग विशेषज्ञ, शोधार्थी, तथा शैक्षणिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी।

कार्यक्रम में वैदिक ज्ञान, ध्यान, योग और जीवनशैली से जुड़े विविध विषयों पर व्याख्यान, शोध-पत्र प्रस्तुति, एवं संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। संपूर्ण आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और शोध एवं अध्ययन के लिए एक सार्थक मंच प्रदान करना है।

Loving Newspoint? Download the app now