टोंक। पीपलू थाना क्षेत्र के बलखंडिया गांव में रविवार सुबह एक हादसे में दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई खेत पर जा रहे थे और रास्ते में टूटकर पड़े बिजली के तारों की चपेट में आ गए। हादसे के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। घटना रविवार सुबह हुई। मृतकों की पहचान रामनारायण (35) पुत्र मंगला बलाई और हरलाल (26) के रूप में हुई है। दोनों भाई रोजाना की तरह खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में भोपता नाले के पास बनी सूखी नहर से होकर जा रहे थे, जहां ऊपर से एग्रीकल्चर बिजली लाइन गुजर रही थी। इस लाइन के तीनों तार टूटकर नीचे पड़े हुए थे। अंधेरे और लापरवाही के कारण दोनों भाई इन तारों की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने दोनों शवों को हादसा स्थल पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली निगम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से तार टूटे हुए पड़े थे, लेकिन किसी ने सुधार नहीं किया। लोगों की मांग है कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि, सरकारी नौकरी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
घटना की सूचना पर पीपलू डीएसपी अरविंद, पीपलू व झिराना थाना प्रभारी, एसडीएम गणराज बड़गोती, बिजली निगम के एसई के.एल. पटेल, एक्सईएन मोहर सिंह मीणा, नायब तहसीलदार प्रभुलाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से समझाइश का दौर जारी है, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों भाइयों के शव मौके पर पड़े रहे। ग्रामीणों और प्रशासन के बीच अब तक पोस्टमॉर्टम को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच बिजली निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाकर टूटे तारों को हटाया। मृतक रामनारायण की पत्नी दिव्यांग है और उसके एक बेटा व एक बेटी हैं। वहीं छोटे भाई हरलाल की तीन बेटियां हैं। दोनों भाई खेती करके परिवार का गुजारा करते थे। बड़े भाई बजरंग और किशोर कुमार ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को पुराने और ढीले तारों की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम की लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली हैं।
You may also like

शादी करˈ के दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा﹒

पुतले सेˈ शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ﹒

अमेरिका में डेमोक्रेट पड़े नरम, शटडाउन पर गतिरोध खत्म होने के संकेत

भारत मेंˈ है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड﹒

इन 5ˈ लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने﹒





