नवादा । जिले में स्कॉर्पियो गाड़ी की चक्कर में शनिवार को पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मायके वाले ने ससुराल वाले पर गाड़ी और 2 लाख रुपये के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मामला जिले के हसुआ थाना क्षेत्र के हादसा गांव का है। मृतका के परिवार वाले के साथ पहुंच कर मृतका की दरवाजा को पुलिस ने तोड़कर शव को बाहर निकाला है ।आगे की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान गया जिला के रहने वाले नवल किशोर सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी है।
मृतका के चाचा किशोरी सिंह ने बताया कि भतीजी की शादी धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ 2021 में हसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र शिबलु सिंह से हुई थी। भतीजी के द्वारा बताया गया कि हमें काफी प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारा दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है। हमारे साथ मारपीट की जा रही है। जिसके बाद हम लोगों ने एक बार समझाने की कोशिश की। बावजूद भतीजी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते हुए पैसा और स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग करते रहे। हम लोगों के तरफ से उसका विरोध किया गया लेकिन अंत में आकर ससुराल वाले ने मेरी भतीजी की जहर देकर हत्या कर दिया ।
शुक्रवार को भतीजी ने फोन पर बताया था कि मेरे साथ मारपीट किया गया है मेरे साथ कुछ भी किया जा सकता है। शनिवार जानकारी मिली कि भतीजी मर गई। मृतका के दो बच्चे है। घटना की सूचना के बाद हसुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर बंद कमरे को तोड़कर शव बरामद कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
दूसरी ओर ससुराल वाले ने मायके वाले पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बंद कमरे से मृतका का शव बरामद किया है।
इस बावत हसुआ के एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि मृतका के परिवार वालों द्वारा ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है ।आवेदन के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
You may also like
कई सालों बाद मकरराशि में प्रवेश कर रहा है वृहस्पति, अब इन पांच राशियों के लोग बनेंगे अरबपति
स्पाइस गर्ल्स के पुनर्मिलन की उम्मीदें बढ़ी!
प्रियंका चाहर चौधरी का फैशन वीक में जलवा: अंकित गुप्ता से ब्रेकअप की अटकलें!
क्या है ऋचा चड्ढा की चिंता? जानें उनकी नई पोस्ट में छिपे गहरे सवाल
हर बुधवार को गणेशजी को प्रसन्न करने के अपनाये ये उपाय, जानिए ये खास बात