अजमेर में तैनात कांस्टेबल पवन मीना द्वारा की गई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले से राजस्थान पुलिस विभाग हिल गया है। आरोपी पवन मीना ने अपने भाई और सरकारी शिक्षक कुलदीप मीना के साथ मिलकर निवेश के नाम पर 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। मामला सामने आने के बाद अजमेर एसपी वंदिता राणा ने आरोपी पवन मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल पवन मीना अजमेर पुलिस लाइन में तैनात है और करौली जिले का निवासी है। उनके बैचमेट दीपक वैष्णव से उनका पुराना परिचय था। 9 अप्रैल 2025 को दीपक ने घंटाघर थाने में पवन के खिलाफ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के मुताबिक पवन अक्सर दीपक के थाने में आता था और बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात करता था। वे कहते थे कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रही परियोजनाओं में पैसा लगाकर चार गुना मुनाफा कमाया जा सकता है।
पवन ने कहा कि पुलिस की तनख्वाह से घर चलाना मुश्किल है और उन्हें कुछ बड़ा करने के बारे में सोचना चाहिए। इस बहाने उसने दीपक व अन्य पुलिसकर्मियों का विश्वास जीता और उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ ली। बताया जा रहा है कि एक ही थाने के 8-10 पुलिसकर्मियों के साथ ठगी की गई। जिले में पीड़ितों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। ठगी का मास्टरमाइंड पवन मीना फिलहाल फरार है। उसके साथ उसका भाई कुलदीप मीना भी लापता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम गठित की है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि धोखाधड़ी के शिकार स्वयं पुलिस अधिकारी हैं, जिनका काम आमतौर पर धोखेबाजों को पकड़ना होता है। पुलिस विभाग इस मामले के हर पहलू की जांच कर रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस मामले ने राजस्थान पुलिस की आंतरिक व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कैसे एक कांस्टेबल इतनी बड़ी योजना को अंजाम दे पाया और इतने समय तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार
संजय बांगर ने घरेलू मैदान पर आरसीबी की तीसरी हार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- पिच को लेकर चिंतित होगी टीम
IPL 2025: हार के बाद भी RCB का ये खिलाड़ी ले उड़ा प्लेयर ऑफ द मैच सहित सभी अवॉर्ड
Top Budget Smartphones Under ₹15,000 in 2025 That Offer 8GB RAM for Smooth Performance
चित्तौड़गढ़ के जंगलों में नाबालिक का शव मिलने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पिता को है हत्या का अंदेशा