कैमूर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के कैमूर जिले में 'पीएम पोषण योजना' के तहत जहां स्कूली बच्चों को ताजा भोजन परोसा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत लोगों को रोजगार भी मिला है। इस योजना के तहत रोजगार पाने वाले लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। रोजगार पाने वालों में कुछ युवा भी हैं, जो पार्ट-टाइम में यहां पर दो से तीन घंटे काम करते हैं और बाकी समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगाते हैं। यहां कुछ महिलाएं भी हैं जिन्हें इस योजना के तहत रोजगार मिला है। रोजगार पा चुकी महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी की इस योजना की वजह से ही उन्हें रोजगार मिला है। सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया।
'पीएम पोषण योजना' के तहत रोजगार पाने वाले कुछ लोगों के साथ न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बुधवार को बातचीत की।
निशा देवी ने बताया कि यहां पर भोजन तैयार किया जाता है। जिसकी पैकिंग का काम हम लोग करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके अलावा यहां पर 8 महिलाओं को रोजगार मिला है। सभी महिलाओं को 'पीएम पोषण योजना' के तहत कार्ड भी मिला है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं कि हमें यहां पर रोजगार मिला।
समीर अंसारी ने बताया कि पीएम पोषण योजना के उन्हें यहां पर नौकरी मिली है। इससे उन्हें काफी राहत मिला है। यहां पर कुछ ऐसे युवा काम कर रहे हैं जो पैसो की तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं। लेकिन, इस योजना के तहत उन्हें रोजगार मिला है और इससे मिलने वाले पैसे से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनकी वजह से हमें यहां पर रोजगार मिला है।
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बेलौड़ी पंचायत अंतर्गत पटना मोड के समीप 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना' के तहत स्कूली बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता है। भोजन बनाने के लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीनरी भी लगाई गई है।
किचन इंचार्ज अखलाक अहमद ने बताया कि 'प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना' के तहत यहां पर स्कूली बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम किया जाता है। इस योजना के तहत 70 लोगों को रोजगार मिला है। इसमें कई महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर स्कूली बच्चों के लिए चावल, दाल, सब्जी बनाई जाती है। 7 दिनों के लिए अलग-अलग मेनू होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि इस किचन की वजह से इतने लोगों को रोजगार मिला है। वहीं, पीएम मोदी की इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को ताजा आहार मिल रहा है। मैं इस योजना के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।
--आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी
You may also like
IPL 2025: निकोलस रन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
PM Modi का ये करीबी नेता बनेगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! जल्द ही लगेगी नाम पर मुहर
शादी के 8 दिन बाद राजस्थान में उठा माता-पिता और बेटे तीनों का जनाजा, जानिए कैसे हुआ इतना भयानक हादसा
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गाजियाबाद के व्यक्ति ने दी जान, सुसाइड नोट में CM योगी के लिए छोड़ा यह संदेश
वित्त वर्ष 2025 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार