देश की पश्चिमी सीमा पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से 108 किलोमीटर दूर बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है। इस शहर में कई हवेलियां हैं। लेकिन अब यह शहर हवेलियों के साथ-साथ टैंकों के शहर के नाम से भी जाना जाएगा। बीकानेर देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है, जहां सबसे ज्यादा टैंक रखे गए हैं। इनमें एक टैंक ऐसा भी है, जो पूरे देश से अलग है। अगर कोई पाकिस्तानी इस टैंक पर लगी तस्वीर देख ले, तो वह शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब मरना पसंद करेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह टैंक भारत की जीत और पाकिस्तान की हार का प्रतीक है। इस टैंक पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा लगा हुआ है, जिसे देखकर पड़ोसी देश का कोई भी नागरिक असहज महसूस करेगा।
अमेरिका में बना है यह टैंक
इस टैंक के बारे में गौरव सेनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत ने लोकल 18 को बताया कि पब्लिक पार्क में पाकिस्तान सेना का टी 59 टैंक रखा हुआ है। यह अमेरिका में बना हुआ है। इस टैंक को भारतीय सेना ने 4 दिसंबर 1971 को लोंगेवाला पोस्ट पर युद्ध के दौरान अपने कब्जे में लिया था।
पाकिस्तान का उल्टा झंडा अंकित
इसके बाद भारत सरकार ने इस टैंक को युद्ध ट्रॉफी के रूप में जिला प्रशासन को दे दिया। इस पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा भी अंकित है। बाद में दुश्मन को उसकी करतूत याद दिलाने के लिए इस पर पाकिस्तान का उल्टा झंडा बना दिया गया। यानी यह उल्टा लटकने का प्रतीक है। बीकानेर में गांधी पार्क के सामने, म्यूजियम चौक के पास, बीएसएफ परिसर के बाहर करीब एक किलोमीटर में सार्वजनिक पार्क पर्यटकों के लिए रखे गए हैं।
You may also like
भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की को लगा बड़ा झटका! अब नहीं होगा मार्बल आयात, जानें इसके पीछे की वजह
बीकानेर सीमा पर पाकिस्तान की नापाक साजिश! खुफिया एजेंसी फर्जी कॉल से कर रही भारतीय नागरिकों को टारगेट, जाने पूरा मामला
Monsoon Update: इस बार जल्दी दस्तक देगा मानसून! अचानक तेज हवाएं और बारिश, 31 जिलों के लिए अलर्ट
रोमित राज ने शिल्पा शिंदे से ब्रेकअप पर खोली बातें
ऑनलाइन चाकू मंगाया, मां को मैसेज भेजा, डीपी बदली फिर... AIIMS भोपाल के छात्र की मौत, सीने में घाव मिलने से उलझी गुत्थी