श्रीगंगानगर में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से 3 पिस्तौल और 39 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी), कोतवाली थाना और जवाहरनगर थाना पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान हथियार सप्लाई करने आए एक बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ा, जो दिल्ली से हथियार लेकर श्रीगंगानगर पहुंचा था। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के निर्मल और आबिद की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
एक बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले
गिरफ्तार बदमाशों में से एक के खिलाफ पहले से ही 12 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार सप्लाई जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह की कार्यप्रणाली व गतिविधियों का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार किए गए चारों अपराधियों में सिकंदर खान पुत्र बुल्ले खान (39) निवासी जानकी नगर श्रीगंगानगर, सुमित सिडाना उर्फ सोनू (36) निवासी सोनी कॉलोनी श्रीगंगानगर, जसविन्द्र सिंह (32) पुत्र जोधासिंह निवासी मांझीवाला व लक्ष्मण कुमार नायक उर्फ जेजीबी (28) पुत्र तिलोक चंद नायक वार्ड नंबर 07 जैतसर शामिल हैं।
You may also like
ये है एलर्जी के सभी रोगों का एक रामबाण उपाय
गम गवार का अचूक फायदा जानकर हैरान हो जाएंगे आप
इस पौधे ने डॉक्टरों की बोलती भी कर दी बंद। इसका हर अंग है दवा, ये बाहर निकले पेट को कम तो गठिया 1 दिन में समाप्त कर सकता है, इसका दूध उड़े हुए बालों को उगा देता
Ibrahim Ali Khan ने अपने डेब्यू फिल्म Nadaaniyan पर दी आत्म-समिक्षा
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी