विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी की महिमा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा समेत देश-विदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालु बाबा के दरबार में आते हैं। अगर आप वीकेंड पर खाटूश्याम जी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो मंदिर के पास मौजूद इन दो जगहों पर जरूर जाएं।
यह वो जगह है जहां बाबा श्याम का शीश प्रकट हुआ था। इसलिए श्याम भक्तों के लिए ये जगह बेहद खास है। खाटूश्याम जी मंदिर की तरह श्याम कुंड में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है। भक्तों की मान्यता के अनुसार इस कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और चर्म रोग दूर होते हैं।इस कुंड का पानी स्वच्छ और ठंडा है और चमत्कारी माना जाता है। श्याम कुंड के किनारे बैठकर भजन गाना, ध्यान करना और जल चढ़ाना विशेष फलदायी माना जाता है। श्याम कुंड में भगवान हनुमान का मंदिर भी मौजूद है।
श्याम कुंड के अंदर चित्रों के माध्यम से बाबा श्याम की पूरी कहानी का वर्णन किया गया है। लोग श्याम कुंड का पानी बोतलों में भरकर घर ले जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार घर में श्याम जल छिड़कने से बुरी शक्तियां नष्ट होती हैं।विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर से श्याम कुंड मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। बाबा श्याम के दर्शन कर बाहर निकलते ही दाहिनी ओर थोड़ी दूरी पर श्याम कुंड स्थित है। इसके लिए जगह-जगह साइनबोर्ड (दिशासूचक चिह्न) लगाए गए हैं, जिन पर "श्याम कुंड" लिखा हुआ है।
यह मंदिर परिसर में मौजूद एक बगीचा है, जिसके एक हिस्से में गुलाब के फूल उगाए गए हैं। यहां बाबा श्याम के सबसे बड़े भक्त आलू सिंह जी महाराज का समाधि स्थल है। उन्होंने ही बाबा श्याम की महिमा को दूर-दूर तक फैलाया था।खास बात यह है कि आलू सिंह महाराज की पुरानी परंपरा के अनुसार श्याम बगीची में लगाए गए गुलाब के फूल बाबा श्याम को अर्पित किए जाते हैं। इसके अलावा विशेष अवसरों पर सजावट की जाती है। सुबह और शाम बाबा श्याम का श्रृंगार किया जाता है।
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत