भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेशभर की राशन दुकानों पर एक बार फिर अन्नपूर्णा भंडार खोलने की तैयारी की जा रही है। योजना के तहत प्रदेश की करीब 5000 राशन दुकानों पर ये भंडार खोले जाएंगे। झालावाड़ जिले की 630 राशन दुकानों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2015 में भी इसी तरह की योजना लागू की गई थी। जब लोगों ने इन दुकानों पर बिक्री के लिए रखी महंगी उपभोक्ता सामग्री खरीदने में रुचि नहीं दिखाई तो सरकार ने सभी अन्नपूर्णा भंडार बंद कर दिए थे। अब एक बार फिर विभाग नए बदलावों के साथ इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
इस बार किए गए अहम बदलाव
इस बार अन्नपूर्णा भंडार योजना को सफल बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। हाल ही में जयपुर स्थित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र वर्मा ने की। बैठक में वर्ष 2015 की असफलताओं से सबक लेते हुए जरूरी बदलावों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अब स्थानीय जरूरतों के हिसाब से सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। महंगी वस्तुओं को जबरन किसी दुकान पर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि वहां उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार भंडारण किया जाएगा।
अन्नपूर्णा भंडार पर मिलेंगी ये वस्तुएं
कोई भी उपभोक्ता, चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या न हो, अन्नपूर्णा भंडार से गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं खरीद सकेगा। इन दुकानों पर 10 से अधिक रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें खाद्य तेल, दालें, अचार, गुड़, बिस्कुट, मसाले, साबुन, वाशिंग पाउडर, माचिस आदि शामिल हैं। इन उत्पादों की बिक्री से राशन डीलरों को अतिरिक्त आय का स्रोत भी मिलेगा।
फैक्ट फाइल: झालावाड़ जिले की स्थिति
कुल राशन दुकानें: 630
सक्रिय दुकानें: 613
कुल राशन कार्ड: 5,09,636
कुल राशन यूनिट: 17,92,123
प्रदेश में प्रस्तावित अन्नपूर्णा भंडार: 5000
इनका कहना है
वर्ष 2015 में अन्नपूर्णा भंडार योजना का अनुभव अच्छा नहीं रहा। इस बार योजना शुरू करने से पहले राशन डीलरों से सुझाव लिए गए हैं और योजना में कई जरूरी बदलाव भी किए गए हैं। योजना की तैयारियां की जा रही हैं। राशन डीलरों से सुझाव लिए गए हैं। अभी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
You may also like
भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
RCB vs KKR Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए Fantasy Team
Aurangzeb: एक परिवारिक ड्रामा जो महत्वाकांक्षा और धोखे की कहानी कहता है
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नोएडा में तेज बारिश और आंधी से कई पेड़ गिरे, कार पर गिरा ट्रैफिक का खंभा, डीएनडी पर लगा भारी जाम