शहर के एक भाजपा नेता व व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल व वॉयस मैसेज के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगी है। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बता रहा है। हालांकि पुलिस ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि धमकी वास्तव में गैंग से जुड़ी है या नहीं?
थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे भाजपा नेता के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज आया, जिसमें जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी गई। वॉयस मैसेज भेजने वाले ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताया और कहा कि फिरौती नहीं दी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गुरुवार सुबह भी उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें फिर से धमकी दी गई।
घटना की सूचना अनूपगढ़ थाने में दी गई, जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई।थानाधिकारी ने बताया कि धमकी भरे वॉयस कॉल और मैसेज वर्चुअल नंबरों से किए गए थे, जिनकी पहचान के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। पुलिस ने जिलेभर के होटलों और ढाबों के पिछले 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। टीम सिविल ड्रेस में रहकर गतिविधियों पर नजर रख रही है।
एसपी भी लगातार इनपुट ले रहे हैं
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और थाना स्तर पर जुटाई जा रही सूचनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने किसी गैंगस्टर का नाम लेकर डराने की कोशिश की होगी, लेकिन पुलिस इसे गैंग कनेक्शन के एंगल से भी देख रही है।
You may also like
रेवंत रेड्डी बोले, 'इंदिरा गांधी की महानता समझाने के लिए कुछ को पीटना जरूरी,' पूनावाला बोले- 'मानसिकता आपातकाल वाली'
क्या आज आएगी बड़ी आपदा? हाल ही में आए भूकंप के बाद जापान के बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से दहशत
उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा, दीवार से टकराई कार, हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Uttar Pradesh: मौलवी तीन साल तक मदरसे में युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म, पत्नी भी...
'मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा…'- सिराज की गेंदबाजी के फैन हुए तेंदुलकर