बीकानेर रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 679 पद शामिल हैं। अभ्यर्थी 10 अप्रैल से 9 मई तक आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास, संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री और अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
सभी आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है। अभ्यर्थी का चयन सीबीटी फर्स्ट और सीबीटी सेकेंड परीक्षा पास करने के बाद होगा। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इस दौरान मेडिकल परीक्षा भी पास करनी होगी। चयनित होने पर अभ्यर्थी को 19,900 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी फर्स्ट में मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े 75 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीटी द्वितीय परीक्षा भाग 1 में गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, मूल विज्ञान और इंजीनियरिंग से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। भाग 2 में 75 तकनीकी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
सीबीटी परीक्षा में एक तिहाई निगेटिव मार्किंग होगी। ये है आवेदन प्रक्रिया: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं। अब संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें। अब जन्म प्रमाण पत्र समेत जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। जानें कहां और कितने पदों पर होगी भर्ती : सेंट्रल रेलवे में 376 पद, ईस्ट सेंट्रल में 700 पद, ईस्ट कोस्ट में 1461 पद, ईस्टर्न में 868 पद, नॉर्थ सेंट्रल में 508 पद, नॉर्थ ईस्टर्न में 100 पद, नॉर्थ ईस्टर्न फ्रंटियर में 125 पद, नॉर्थ में 521 पद, नॉर्थ वेस्ट में 679 पद, साउथ सेंट्रल में 989 पद, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 568 पद, साउथ ईस्टर्न रेलवे में 921 पद, साउथर्न रेलवे में 510 पद, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 759 पद, वेस्टर्न रेलवे में 885 पद और मेट्रो रेलवे कोलकाता में 225 पद।
You may also like
बिना डाइटिंग और बिना एक्सरसाइज, मोटापा कम करने का यह नुस्खा देखकर रह जाएंगे दंग
नए ट्रैफिक नियम: हेलमेट पहनने के तरीके पर ध्यान दें
उगाही के उद्देश्य से दर्ज कराया था झूठा मुकदमा, पोल खुली तो पहुंच गया जेल
जालौन में हत्या के मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
इस हफ्ते साउथ सिनेमा की नई फिल्में: जानें रिलीज़ की तारीखें और कास्ट