Top News
Next Story
Newszop

Udaipur विधानसभा उपचुनाव से पहले सलूंबर में सड़क व पुल निर्माण के लिए मिले 47 करोड़ रुपए

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश सरकार ने उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की मांग पर विभिन्न योजनाओं और मदों से विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर की है। कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में सड़क व शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूती देने के लिए बजट की स्वीकृतियां जारी की हैं। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण व पुलिया निर्माण के लिए 46.98 करोड़ रुपए और 178 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 37.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

विधानसभा उपचुनाव से पहले सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में इन विकास कार्यों के लिए कुल 84.34 करोड़ रुपए जारी किए हैं। सांसद डॉ. रावत ने बताया कि डीएमएफटी मद से सलूंबर क्षेत्र के लिए कई पुलिया और रपट भी स्वीकृत की गई हैं। ताकि बारिश के दिनों में आमजन को आगमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके तहत पाडला में टीडी नदी पर कोटड़ी हाईलेवल पुलिया निर्माण के लिए 2.61 करोड़, बाणाकलां में गोमती नदी पर पुलिया निर्माण नावडा के लिए 4.66 करोड़, धावडिया कतिला रोड टीडी नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 2.28 करोड़, सिंघटवाड़ा में खांखदरा टीडी नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़, पाडला में बलमाता मन्दिर के सामने टीडी नदी पर रपट निर्माण के लिए 1.72 करोड़ और सिघंटवाडा में टीडी नदी पर घाटा फला में रपट निर्माण के लिए 90 लाख स्वीकृत किए गए हैं।

इन सड़कों और 178 विद्यालय में कक्षा-कक्षों के निर्माण के लिए 84.34 करोड़

केवडा में केवडाकला से धई स्कूल तक सड़क के लिए 2 करोड़।

गींगला में मेनरोड हनुमानजी से पुरानी टंकी आकिया बस्ती तक सड़क निर्माण के लिए 1.80 करोड़।

सलूंबर में बाबरमाल बजरंग मार्बल की खान से मुख्य सड़क पर ओपी जोशी की खान तक सड़क निर्माण के लिए 1.50 करोड़।

डेलवास में क्रेशर प्लांट डेलवास से चणावदा सीमा तक के लिए 1.40 करोड़। गांवडापाल में दौलपुरा पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र से खांखरीया भैरव तक सड़क के लिए 1.40 करोड़।

ओडवाडिया में लैम्पस से वागतलाई तिकली मंगरी होते टुटामहुडा तक सड़क के लिए 1.20 करोड़।

बडगांव में जनावत चौराहा से हमीरगढ़ वाया भोईवाड़ी पनवाफला तक सड़क के लिए 1.18 करोड़।

ग्राम पंचायत बगुरवा में अजबरा राजपूत बस्ती से खानारेंट तक की सड़क के लिए 1 करोड़ रुपए।

बडावली में मुख्य सडक से जकाडावाला फला वाया वेलडिया सड़क के लिए 1 करोड़।

कांट में खरका तालाब स्कूल से पनवा तक सड़क के लिए 1 करोड़।

चन्दोडा में गुडियावाडा रोड से खेरूआ वाया भण्डारिया बस्ती सड़क के लिए 1.12 करोड़।

नोली में खारवाफला ड़गार से नोली तक सड़क के लिए 1 करोड़।

पीलादर पंचायत में काला पारा से ठींकरी मंगरी बटुका स्कूल तक सड़क के लिए 90 लाख।

केवडाखुर्द में प्रावि केवड़ा कला के पास से रूपलाल धर्मा के मकान तक की सड़क के लिए 10 लाख।

जावद में जयसमंद मेन रोड से से करवेदिया भेरूजी रोड के लिए 30 लाख।

डेलवास में अमराजी कलाल की दुकान से खॉकलदेवजी मन्दिर तक सड़क निर्माण के लिए 57.53 लाख।

मल्लाडा में ढाणी से टोड़ा रोड के लिए 60 लाख।

सेपुर में डाकण बावडी से सेपुर सड़क के लिए 90 लाख।

मल्लाडा में सीपुर गांव से सीपुर भागल गोमती नदी तक सड़क कार्य के लिए 50 लाख।

सिघंटवाडा में बेडादरा पुलिया से जालमाजी के घर की ओर नेवातलाई सड़क के लिए 30 लाख।

सिंघटवाड़ा में कॉडफला स्कूल से सिघंटवाडा तलाई तक सड़क निर्माण के लिए 50 लाख।

धावडिया में कतिला स्कूल से माताजी वाया विरजी के घर तक सड़क के लिए 69 लाख।

धारोद में भगोरा बस्ती से तालाब होते हुए काया तक सड़क निर्माण के लिए 60 लाख।

बस्सी में भीमावत पोल बस्सी से बुझो की भागल तक सड़क के लिए 50 लाख।

खेराड में पशु चिकित्सालय से राउमावि खेराड तक सड़क के लिए 50 लाख।

उथरदा पंचायत में साकरिया खेडा से झामरी नदी तक सड़क के लिए 40 लाख।

उथरदा में बॉसा से कराकली रोड तक सड़क निर्माण के लिए 60 लाख।

ईडाणा में कलालों की धर्मशाला से फीला रोड तक सड़क निर्माण के लिए 60 लाख।

बरोडा में बॉरा महादेवजी से धोलीमगरी तक 50 लाख।

समोडा में काईयोें का गुडा से बण्डी तक सड़क के लिए 60 लाख।

अमलोदा में माजावत गुडा खेल मैदान से भागल बस्ती तक सड़क के लिए 30 लाख।

इण्टालीखेडा में इण्टाली स्कूल से कस्तरु बां स्कूल रोड तक सड़क के लिए 90 लाख।

विद्यालयों में दो-दो अतिरिक्त कक्ष निर्मित : सलूंबर क्षेत्र में कई विद्यालय भवनों में कक्षा कक्षों की कमी के चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सांसद डॉ. रावत की पहल पर डीएमएफटी मद से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के 178 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए कुल 37.36 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से चिह्नित विद्यालयों में दो-दो अतिरिक्त कक्ष निर्मित किए जाएंगे। इसके तहत सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र में 82, जयसमंद ब्लॉक में 47, सराड़ा में 28, झल्लारा में 6 तथा सेमारी में 15 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now