कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ बिल लाकर देश को तोड़ने का काम किया है, यह बिल सिर्फ देश पर ऐतिहासिक कर्ज और अमेरिका द्वारा लाए गए टैरिफ बिल से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है। सरकार ने संख्या के आधार पर बिल पास किया है। हम इसका विरोध कर रहे हैं। अब हम इसके खिलाफ न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाएंगे। इसे लेकर देश में कई जगह हिंसा हो रही है। हिंसा इसका समाधान नहीं है। सरकार धर्म के नाम पर ऐसे बिल लाकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से देश में आर्थिक संकट पैदा हो सकता है। यह बात उन्होंने सोमवार को कृषि सभागार में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कही।
उन्होंने कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन को लेकर कहा कि हमने प्रस्ताव लिया है कि देश के हालात का हम खुलकर विरोध करेंगे। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी कि वंचित वर्ग और किसानों को न्याय मिले और उनके खिलाफ द्वेष भावना से कोई कार्रवाई न हो। हमने 2025 को संगठन वर्ष भी घोषित किया है। संगठन को नीचे से ऊपर तक मजबूत किया जाएगा। यह प्रक्रिया 2028 तक पूरी हो जाएगी। कांग्रेस संगठन में 50 फीसदी पद 51 वर्ष तक की आयु के कार्यकर्ताओं से भरे जाएंगे। इस साल बिहार को छोड़कर कहीं भी चुनाव नहीं है। हम आने वाले समय में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव जीतेंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
पिछले दिनों सवाई माधोपुर आए राहुल गांधी के सामने एक पदाधिकारी द्वारा पायलट को 2028 में सीएम बनाने की मांग के मामले पर चुप्पी साधते हुए पायलट ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसके लिए वे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जल जीवन मिशन को लेकर हाल ही में झालावाड़ में अपनी ही सरकार को घेरा है, तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश में पेयजल की क्या स्थिति है। इससे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लेने अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर आए सचिन पायलट ने मंच से अपने संबोधन में भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताते हुए कहा कि आज भारत का लोकतंत्र पूरी दुनिया में एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, लेकिन दुख की बात यह है कि आज संविधान की अवहेलना हो रही है। उन्होंने कहा कि जो देश शिक्षित नहीं है, वह विकास नहीं कर सकता। इसलिए शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करें।
तारा चंद आकोदिया की पुस्तक का विमोचन
समारोह के दौरान पायलट और पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा के ससुर और मध्य प्रदेश में उच्च प्रशासनिक पद पर रहे 86 वर्षीय तारा चंद आकोदिया द्वारा डॉ. अंबेडकर पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया। लेखक तारा चंद के पौत्र और पार्षद विकास लोधी ने कहा कि यह पुस्तक सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) लखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व कुलपति डॉ. प्रकाश बरतुनिया, पूर्व सांसद जोनापुरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, कांग्रेस नेता सऊद सऊदी, एडवोकेट मूलचंद बैरवा आदि भी मौजूद रहे।
वाहन रैली निकली, सांसद भी आएः
अंबेडकर जयंती के अवसर पर आज सुबह रैली जिला मुख्यालय स्थित बैरवा धर्मशाला से बड़ा कुआं, काफला बाजार, सुभाष बाजार, घंटाघर पहुंची। यहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर सांसद हरीश चंद्र मीना भी आए और वाहन रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया।
ब्लॉक स्तर पर होंगी कांग्रेस की बैठकें
पायलट ने अग्रवाल धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें उन्होंने जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए कि संगठन को और मजबूत करने के लिए अब ब्लॉक स्तर पर बैठकें होंगी। उसमें मैं भी आऊंगा। संगठन में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।
You may also like
Mayawati ने अब सपा के लिए बोल दी है ये बड़ी बात, कहा- दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर...
Honda Elevate and Amaze Now Offered with Dealer-Fitted CNG Kits in India
कल का मौसम 18 अप्रैल 2025: दिल्ली और राजस्थान में चुभती गर्मी, उत्तराखंड में बारिश तो हिमाचल में आंधी-तूफान का अलर्ट, पढ़िए वेदर अपडेट
देवर ने कर दिया अपनी ही भाभी को प्रेग्नेंट तो फिर पति ने ले लिया ये बड़ा फैसला, अब पूरे गाँव में हो रही चर्चा ⑅
इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल: हॉरर से लेकर हिस्ट्री तक, बना लें वीकेंड का एंटरटेनमेंट प्लान!